view all

एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब : रिंग का किंग बने विजेंदर

विजेंदर ने केवल 7 मिनट में फ्रांसिस चेका को किया नॉकआउट

Lakshya Sharma

17 दिसंबर से पहले विजेंदर सिंह को हराने का दावा करने वाले तंजानिया के फ्रांसिस चेका जब रिंग में उतरे तो उनकी सारी पोल खुल गई. चेका ने मैच से पहले कहा था कि मैं विजेंदर को आसानी से हरा दूंगा, लेकिन जब मुकाबलें की बारी आई तो उनकी हालत खराब हो गई. विजेंदर ने 7 मिनट में चेका को चित कर दिया.

विजेंदर सिंह मैच की शुरुआत से ही चेका पर हावी दिखे. 10 राउंड के मैच में उन्होंने चेका को 3 राउंड में ही ढेर कर दिया. विजेंदर ने अपनी लंबाई का पूरा फायदा उठाया और तीसरे राउंड में ही नॉक आउट कर लगातार 8वीं जीत हासिल की. इस जीत के साथ उन्होंने एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब भी कायम रखा.


मैच के बाद विजेंदर ने कहा कि वह तीसरे राउंड में समझ गए थे कि चेका उनके खिलाफ थोड़े परेशान हो रहे है और वह इसी का फायदा उठाकर उसे नॉक आउट करना चाहते थे.

विजेंदर ने कहा कि उन्हे भी उम्मीद नहीं थी फ्रांसिस चेका इतनी आसानी से हार जाएगा, लेकिन उन्होंने इस मैच के लिए काफी मेहनत की थी. जिसका फायदा उन्हें इस मैच में मिला.

इससे पहले राजेश कुमार ने 61 किलोग्राम मैच में युगांडा के मुबारक येगुया को 38-37, 37-38, 39-37 से हराया. वहीं दीपक तंवर ने 67 किलोग्राम वर्ग में इंडोनेशिया के सुतरियानो बारा ब्वायज को आसानी से नॉक आउट कर दिया. इसके बाद धर्मेन्दर ग्रेवाल ने युगांडा के अबासी कयोबे को हराया.

विजेंदर के मैच से पहले प्रदीप खारकेरा और ऑस्ट्रेलिया के स्काट एडवर्ड के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. 6 राउंड के इस मैच में दोनों मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदीप इस मैच में हार गए लेकिन स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उनके जबरदस्त प्रदर्शन की हौंसला अफजाई की. मैच खत्म होने के बाद भी एडवर्ड और प्रदीप आपस में भिड़ गए थे.

मुक्केबाजों को सपोर्ट करने के लिए देश के कई वीवीआईपी स्टेडियम पहुंचे. अभिनेता रघु, राजीव, राजनेता किरण रिजिजु, विजय गोयल, सुशील कुमार के कोच सतपाल सिंह मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे. वहीं बाबा रामदेव भी मुक्केबाजों का सपोर्ट करने पहुंचे.