view all

मुक्केबाज विजेंदर बने साल के बेस्ट खिलाड़ी

जूनियर हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को चुना गया साल का श्रेष्ठतम कोच

FP Staff

स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह वर्ष 2016 के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए. दिल्ली खेल पत्रकार संघ डीएसजेए के सालाना पुरस्कारों में उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया. डीएसजेए ने भारत के पहले ओलिंपिक और विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी को सम्मानित किया. 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार के लिए महान पहलवान और कोच महाबली सतपाल को चुना गया. इस कार्यक्रम में संघ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी लांच की.

विजेंदर ने सम्मानित किये जाने के बाद कहा, ‘मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं कि वे मेरे खेल के बारे में लिखते हैं. मैं आपको ग्रामीण प्रतिभा के बारे में लिखने का आग्रह करूंगा क्योंकि उनकी कोई आवाज नहीं है.’


हॉकी कोच हरेंद्र सिंह ने जूनियर टीम को पिछले साल ऐतिहासिक विश्व कप जीत दिलाई, उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया. उन्होंने कहा, 'मैंने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को बताया कि मैं उन्हें स्वर्ण पदक दिलाऊंगा या फिर अपना इस्तीफा दे दूंगा. शुक्र है कि हमने स्वर्ण पदक जीता.’

सतपाल के मार्गदर्शन में सुशील कुमार भारत के एकमात्र दोहरे ओलिंपिक पदकधारी खिलाड़ी बने. उन्होंने कहा, 'सिर्फ सितारों पर ध्यान नहीं लगाओ, युवाओं पर भी ध्यान दो जिन्हें प्रेरणा की जरूरत है और अच्छी मीडिया कवरेज यह मुहैया कराती है. जब मैं स्कूल में पढ़ता था तब 1968 में मुझे यह प्रेरणा मिली थी.’

भारत की नई क्रिकेट सनसनी ऋषभ पंत को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी चुना गया लेकिन वह भारतीय टीम के साथ प्रतिबद्धता के कारण कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके.