view all

अमेरिकी पेशेवर सर्किट के लिए मैनी पैकियाओ के कोच विजेंदर को करेंगे तैयार

विजेंदर सिंह मेडिसन स्क्वायर गार्डन में पदार्पण करना चाहते हैं

Bhasha

अमेरिकी पेशेवर स‍र्किट में अब अपनी किस्‍मत को आजमाने जा रहे भारत के दिग्‍गज मुक्‍केबाज विजेंदर सिंह मेडिसन स्क्वायर गार्डन में पदार्पण करना चाहते हैं और साथ ही उनकी इच्छा मैक्सिको के सुपर स्टार केनेलो अल्वारेज के खिलाफ रिंग में उतरने की भी है. अमेरिकी पेशेवर सर्किट की तैयारी के लिए विजेंदर कोच फ्रेडी रोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे जो फ्लॉयड मेवेदर के साथ सदी की सबसे महंगी फाइट लड़ने वाले मैनी पैकियाओ के कोच हैं.


अजेय है विजेंदर

ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पूर्व ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट विजेंदर 2015 में पेशेवर मुक्‍केबाजी में कदम रखने के बाद से अजेय हैं, लेकिन इस साल उन्होंने एक भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया. ब्रिटेन और भारत में 10 मुकाबलों के बाद अब विजेंदर बॉब आरुम के टॉप रैंक प्रमोशंस के साथ करार के बाद अमेरिका में चुनौती पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिका में अगले साल फरवरी-मार्च में उनके पदार्पण की योजना बनाई जा रही है. विजेंदर ने पीटीआई को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि यह बॉब के साथ रिश्‍ता दो साल पुराना है और अंतत: अब यह औपचारिक अनुबंध बना है. विजेंदर ने कहा कि उन्‍होंने बॉब को मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन में पदार्पण के अपने सपने के बारे में बताया. ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद उन्‍होंने एमएसजी एरिना में मुकाबले की इच्छा जाहिर की थी.

26 साल की उम्र में रोच ने छोड़ दिया था फाइटिंग करियर

डब्ल्यूबीओ एशिया प्रशांत और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीत चुके विजेंदर रोच के साथ ट्रेनिंग करेंगे जो लंबे समय से फिलिपीन्स के दिग्गज मुक्केबाज पैकियाओ के कोच हैं. पैकियाओ आठ विभिन्न वजन वर्ग में विश्व चैंपियन रहे हैं. पेशेवर सर्किट पर रोच का करियर प्रभावी रहा था और वह 53 में से 40 मुकाबले जीतने में सफल रहे थे, लेकिन पार्किंसन बीमारी के कारण 26 साल की उम्र में उन्हें फाइटिंग करियर छोड़ना पड़ा.

केनलो के साथ रिंग में उतरना चाहते हैं विजेंदर

विजेंदर की एक और इच्छा केनलो के साथ मुकाबला है. विजेंदर विश्व खिताब मुकाबले में इस 28 साल के मुक्केबाज से भिड़ना चाहते हैं. विजेंदर ने कहा कि हमने केनेलो के साथ मुकाबले के बारे में चर्चा की. बॉब ने बताया कि अगले साल हम शायद ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य केनेलो है, मेरी नजरें उसके साथ मुकाबले पर हैं और मैं विश्व खिताब मुकाबले को लेकर बेताब हूं.