view all

महिला वर्ल्ड लीग हॉकी राउंड दो: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने बेलारूस को हराया, पहले मैच में उरुग्वे को दी थी मात

FP Staff

भले ही स्कोरलाइन ऐसा संकेत न देती हो कि भारत ने आसानी से जीत हासिल की. लेकिन अहम बात है जीतना, वो भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया. हॉकी वर्ल्ड लीग के राउंड टू में भारत ने बेलारूस को 1-0 से हराया. इस जीत के साथ उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत को वर्ल्ड लीग राउंड थ्री में जगह बनाने के लिए यहां टॉप दो में रहना है. ऐसे में फाइनल में पहुंचना काफी होगा. सेमीफाइनल मुकाबला आठ अप्रैल को खेला जाएगा.

बेलारूस के खिलाफ हुए मैच में एकमात्र गोल वंदना कटारिया ने किया. भारतीय टीम को पूल ए में रखा गया है. भारत ने पहला मैच पेनल्टी शूट आउट में जीता था. उरुग्वे के खिलाफ उस मैच में उन्होंने 4-2 से जीत दर्ज की थी.


वेंकूवर में चल रहे टूर्नामेंट में भारत का बेलारूस से मुकाबला भारतीय समायनुसार देर रात हुआ. दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की और पहले क्वार्टर में लगभग बराबरी का खेल दिखाया. दोनों टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन कोई भी टीम उसे अपने नाम करने में सफल नहीं रही।

भारत को 21वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस बार भी नाकामी मिली. इसके तुरंत बाद ही बेलारूस की टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव करते हुए उसे बढ़त लेने से रोक दिया.

वंदना ने भारत को 26 मिनट में शानदार फील्ड गोल कर आखिरकार बढ़त दिला दी. टूर्नामेंट में उनका दूसरा गोल था. भारत हाफ टाइम में 1-0 की बढ़त के साथ गया. यहां से भारत ने अपनी रक्षापंक्ति को और मजबूत किया और बढ़त को कायम रखा. हालांकि इसी बीच भारत ने गोल करने के प्रयास भी जारी रखे.

भारत को इसके बाद भी तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन वह उन्हें गोल में बदलने में असफल रही. मैच के अंतिम पलों में बेलारूस ने बराबरी के प्रयास जारी रखे और 58वें मिनट में वह इसके काफी करीब भी आई लेकिन सविता एक बार फिर उनकी राह में रोड़ा बनीं.