view all

बोल्ट और बाइल्स को मिला लॉरियस अवॉर्ड

बोल्ट ने चौथी बार अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बराबर किया

FP Staff

दुनिया के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट ने लॉरियस अवॉर्ड जीत लिया है. उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेब्रॉन जेम्स को पीछे छोड़ते हुए स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का सम्मान पाया. चौथी बार उन्होंने पुरस्कार जीता है. जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने महिलाओं की कैटेगरी में सम्मान पाया.

बोल्ट ने 2009, 10 और 13 भी पुरस्कार पाया था. टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और सर्फर केली स्लैटर भी चार-चार बार लॉरियस अवॉर्ड जीत चुके हैं. बोल्ट ने माइकल जॉनसन के हाथ से पुरस्कार पाया. जॉनसन ने उनसे मस्ती में कहा कि अब बाकियों के रिकॉर्ड न तोड़ें. इस पर बोल्ट ने कहा, ‘सॉरी... मैंने आपका रिकॉर्ड तोड़ दिया.’


ओलिंपिक चैंपियन जिम्नास्ट बाइल्स ने स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर ट्रॉफी पाई. माइकल फेल्प्स को कमबैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने स्विमिंग पूल में वापसी की और पांच गोल्ड जीते. 2012 ओलिंपिक के बाद फेल्प्स रिटायर हो गए थे. लेकिन उन्होंने वापसी की और कमाल का प्रदर्शन किया.

फॉर्मूला वन चैंपियन निको रोजबर्ग को ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर चुना गया. 2014 और 2015 में रनर अप रहने के बाद उन्होंने पिछले साल खिताब जीता था.