view all

अपने फुटबॉल डेब्यू को लेकर नर्वस हैं बोल्ट!

बोल्ट फुटबॉल खेलने के लिए अनुबंध हासिल करने और पेशेवर फुटबॉलर बनने की कोशिशों में लगे हैं

FP Staff

उसैन बोल्ट शुक्रवार को प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में डेब्यू करेंगे लेकिन इस एथलीट ने स्वीकार किया कि वह अपनी फिटनेस के कारण थोड़ा बैचेन हैं.

जमैका के इस दिग्गज फर्राटा एथलीट को ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कोस्ट मारिनर्स की तरफ से एक एमेच्योर टीम के खिलाफ दस से 15 मिनट तक मैदान पर उतारे जाने की संभावना है.


बोल्ट फुटबॉल खेलने के लिए अनुबंध हासिल करने और पेशेवर फुटबॉलर बनने की कोशिशों में लगे हैं.

इस मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है. इसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसको देखने के लिए सेंट्रल कोस्ट स्टेडियम में दस हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना है. सत्र के पूर्व में इस तरह के मैचों को देखने के लिए वैसे बमुश्किल ही दर्शक पहुंचते हैं.

स्वाभाविक है कि सभी की निगाहें आठ बार के ओलिंपिक चैंपियन पर टिकी रहेंगी.

बाएं छोर से खेलने को तवज्जो देने वाले बोल्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह थोड़ा अजीब होगा लेकिन बहुत अजीब नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर थोड़ी घबराहट होगी. यह चैरिटी मैच नहीं है. मैं इसमें अपना करियर बनाना चाहता हूं. मुझे पता है कि कुछ गलतियां होगी लेकिन मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की भी उम्मीद है.’