view all

US Open tennis : दो बार की फाइनलिस्ट अजारेंका को साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम में नहीं मिलेगा सीधा प्रवेश

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेंका की इस हफ्ते की रैंकिंग 108 है जो मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश से सात अधिक है

FP Staff

दो बार की यूएस ओपन उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका को साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा, क्योंकि उनकी रैंकिंग कट ऑफ से कुछ अधिक है. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेंका की इस हफ्ते की रैंकिंग 108 है जो मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश से सात अधिक है.

अमेरिकी टेनिस संघ ने बुधवार को घोषणा की कि गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल यूएस ओपन में खेलने वाले छह पूर्व सिंगल्स चैंपियन में से एक हैं. उनके अलावा रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, हुआन मार्टिन डेल पोत्रो और मारिन चिलिच टूर्नामेंट में खेलेंगे. एक पूर्व विजेता स्टेन वावरिंका की इस हफ्ते की रैंकिंग 199 है.


जिन पूर्व महिला विजेताओं को सीधे प्रवेश मिला है उनमें छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स, दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स, गत चैंपियन स्लोएन स्टीफंस, मारिया शारापोवा और सामंथा स्टोसुर शामिल हैं.