view all

US Open 2018: जोकोविच और पोत्रो के बीच होगी फाइनल जंग

नडाल ने घुटने की चोट के चलते सेमीफाइनल मुकाबला अधूरा छोड़ा

FP Staff

यूएस ओपन में महिलाओं के बाद अब पुरुषों की भी फाइनल टक्कर की तस्वीर साफ हो गई है. अर्जेंटीना के  जुआन डेल पोत्रो ने दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल को मात देकर फाइनल में नोवाक जोकोविच से लड़ने का हक हासिल कर लिया है.


पोत्रो और नडाल का सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे से अधिक वक्त तक खिंचा और आखिरकार नडाल को घायल होने की वजह से मुकाबला छोड़ना पड़ा. जब नडाल ने मुकाबला छोड़ा उस वक्त 2009 के यूएस ओपन चैंपियन पोत्रो 7-6 (7/3), 6-2  के पीछे थे.

वही दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने जापान के निशिकोरी को  6-3,6-4,6-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. जोकोविच  2011 और 2015 में .एस ओपन जीत चुके हैं और यह आठवं मौका है जब वह यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. यह जोकोविच के करियर का कुल 23 वां ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा.

इन दोनों के बीत अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं जिनमें से जोकोविच ने 14 और पोत्रो ने 4 मुकाबले जीते हैं.