view all

US Open 2018: मां बनने के बाद दूसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में सेरेना

यूएस ओपन के फाइनल मे सेरेना विलियम्स का मुकाबला जापान की 20 साल की खिलाड़ी ओसाका के साथ होगा

FP Staff

टेनिस के कोर्ट मे तमाम रिकॉर्ड रचने वालीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स अब एक और खिताब के करीब पहुंच गई हैं. यूएस ओपन में सेरेना फाइनल मे जगह बना ली है और वह रिकॉर्ड 24वा ग्रैंडस्लैम जीतने से बस एक कदम दूर हैं. फाइनल में सेरेना का मुकाबला जापान का ओसाका के साथ होगा जो यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली जापानी खिलाड़ी हैं.


पिछले साल मां बनने के बाद सेरेना ने इस साल जोरदार खेल दिखाया है. विंबलडन के फाइनल मे पहुंचने वाली सेरेना ने यूएस ओपने के फाइनल में पहुंचने के लिए सेवास्तोवा को 6-3,6-0 से इकतरफा मात दे दी. सेरेना की जोरदार फॉर्म का आलम यह है कि यूएस ओपन में इस बार उन्होंने महज एक सेट ही गंवाया है.

वहीं दूसरी ओर जापान की ओसाका ने सेमीफाइनल में मेडिसन कीज को 6-2,6-4 से मात देकर फाइनल मे जगह पक्की करके सेरेना से भिड़ने का हक हासिल किया है. इस मुकाबला में उनके विरोधी के पास 13 ब्रेक पॉइंट्स होने के बावजूद उन्होंने एक बार भी अपनी सर्विस ब्रेक नहीं होने दी. यानी जाहिर है कि 20 साल की यह जापानी खिलाड़ी सेरेना की राह को आसान नहीं रहने देगी.