view all

US OPEN 2018: गर्मी के कारण 10 साल का सूखा खत्‍म नहीं कर पाए फेडरर, 55वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने किया बाहर

फेडरर की यूएस ओपन के 41 मैचों में शीर्ष 50 से बाहर के खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली हार है.

FP Staff


दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर और पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर यहां एक बार फिर अपने 10 साल के सूखे को खत्‍म करने में नाकाम रहे. 2004 से 2008 तक यहां लगातार पांच तक राज करने वाले फेडरर को इस बार 55वीं रैंकिंग के ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन मिलमेन ने कड़े मुकाबले में हराया. जॉन ने 20 बार के ग्रैंडस्‍लैम विजेता को 3-6, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से हराया. फेडरर की यूएस ओपन के 41 मैचों में शीर्ष 50 से बाहर के खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली हार है. फेडरर को हालांकि अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने 77 सहज गलतियां की और 10 डबल फाल्ट भी किए.

फेडरर ने मैच के बाद कहा कि काफी गर्मी थी. मुझे लग रहा था कि मुझे बिलकुल भी हवा नहीं मिल रही है. लगातार पसीना आ रहा था जो बढ़ रहा था, जिससे मैं लगातार असहज होता चला गया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब मैच खत्म हुआ तो मैं खुश था. फेडरर ने कहा कि जॉन इससे बेहतर तरीके से निपटने में सफल रहा. वह ब्रिसबेन में रहता है जो दुनिया के सबसे उमस भरे स्थानों में से एक है. वर्ष 2013 में टॉमी रोब्रेडो के खिलाफ चौथे दौर में शिकस्त के बाद यहां यह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर का सबसे खराब प्रदर्शन है.

इसके अलावा नोवाक जोकोविच गैरवरीय जाओ सोसा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से, सातवीं वरीय मारिन चिलिच ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को सीधे सेटों में 7-6 (8/6), 6-2, 6-4 से, जापान के केई निशिकोरी ने जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को 6-3, 6-2, 7-5 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.