view all

US OPEN 2018: खिलाड़ियों पर बरस रहा है गर्मी का कहर, खेल पर भी पड़ रहा है असर

यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान गर्मी के कारण कोर्ट पर ही अपनी शर्ट बदलने की घटना पर विवाद खड़ा हो गया है

Bhasha

एलाइज कॉर्ने का गर्मी की वजह से यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान कोर्ट पर ही अपनी शर्ट बदलने की घटना पर नया विवाद पैदा हो गया है और यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) का मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था.


बहुत तेज गर्मी के कारण दस मिनट तक कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे ही ब्रेक के दौरान कॉर्ने ने पसीने से तर अपनी शर्ट बदल दी थी.

वह फिर से खेल शुरू होने से पहले तेजी से शर्ट बदलकर कोर्ट पर पहुंची लेकिन उन्होंने उसे उल्टा पहन दिया. कॉर्ने को इसका अहसास नहीं था लेकिन उनके पुरुष मित्र ने इस तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया. ऐसी स्थिति में कॉर्ने ने बेसलाइन के पीछे खड़े होकर अपनी शर्ट निकाली और फिर उसे सीधे पहन दिया.

चेयर अंपायर क्रिस्टियन रस्क ने इसके बाद कॉर्ने को चेतावनी दी. फ्रांसीसी खिलाड़ी इस मैच में स्वीडन की योहाना लार्सेन से 4-6 6-3 6-2 से हार गई थी.