view all

स्‍कूलों का कोर्स आधा करके उसकी जगह खेल पीरियड होगा अनिवार्य: राज्‍यवर्धन राठौड़

मंत्रालय साई की मैन पावर में कटौती करके खेलों पर अधिक पैसा लगाने की भी कोशिश कर रहा है

FP Staff

देश में खेलों को बढ़ाने के लिए चल रही कोशिशों में सोमवार को खेल मंत्री राज्‍यवर्दन सिंह राठौड़ ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा कि अगले साल से पाठ्यक्रम में 50 फीसदी की कमी करके स्‍कूलों में खेलों का पीरियड अनिवार्य किय जाएगा. राठौड़ ने कहा कि हम एक ऐसे मंच पर आ गए हैं, जहां खेल शिक्षा का हिस्‍सा नहीं हैं, यह शिक्षा है. शिक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि 2019 तक स्‍कूलों में कोर्स आधा कर दिया जाए और तब वहां नियमित रूप से खेलों का पीरियड होगा. राठौड़ ने यह भी कहा कि मंत्रालय खेलों को और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए कई चीजों पर काम कर रहा है. जिसमें हम यह सुनिश्चित कर रहे है कि साई (अब स्‍पोर्ट्स इंडिया) 2022 तक अपनी मैन पावर में 50 फीसदी तक कटौती कर दें, जिससे खेलों पर ज्‍यादा पैसा लगया जा सके.

उन्‍होंने कहा कि इस साल हमारे पास 20 स्पोर्ट्स स्‍कूल होंगे और सरकार हर पर 7 से 10 करोड़ रुपए करेगी. योजना के अनुसार सभी स्‍कूलों में दो या तीन ही मुख्‍य खेल रख जाएंगे, जिससे पूरा ध्‍यान उन्‍हीं खेलों पर हो.


राठौड़ ने विश्व रग्बी के सीईओ ब्रेट गोस्पर, एशिया रग्बी के अध्यक्ष, आगा हुसैन, अभिनेता राहुल बोस और रग्बी इंडिया के अध्यक्ष नुमाजार मेहता की मौजूदगी में वेबब एलिस कप का अनावरण करते हुए भारत में रग्बी विश्व कप 2019 ट्रॉफी दौरे का भी स्वागत किया. दो साल के दौरे पर निकली यह ट्रॉफी अब मुंबई और भुवनेश्‍वर जाएगी. गौरतलब है कि 2019 में होने वाला रग्‍बी वर्ल्‍ड कप की मेजबानी जापान करेगा और ऐसा पहली बार है ज‍ब एशिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. राठौड़ ने यह भी कहा कि हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि भारत उन 18 देशों में शामिल है, जहां रग्‍बी वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी जाएगी.