view all

अंडर 23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप: बजरंग, विनोद फाइनल में हारे, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष

पोलैंड में चल रही अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रितु फोगाट ने भी सिल्वर मेडल जीता

FP Staff

एशियाई चैंपियन बजरंग पूनिया और विनोद कुमार ने पोलैंड में चल रही अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. दोनों अपने-अपने फाइनल मुकाबले हार गए. रितु फोगाट ने भी 48 किलो वर्ग के फाइनल में सिल्वर जीता.

बजरंग को 65 किलो वर्ग में एकतरफा फाइनल में रूस के कूलार ने 17-6 से हराया. वहीं विनोद अमेरिका के रिचर्ड लुइस से 1-3 से हार गए.


गोल्ड मेडल के अहम मुकाबले में भारत के एशिया चैंपियन बजरंग पूनिया को रूस के नचिन सर्गेईच कूलार से 17-6 अंकों से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल दौर में ईरान के योनेस अली अकबर को 9-4 के अंतर से हरा कर फाइनल में पहुंचे थे.  तकनीकी तौर पर नचिन उनसे कहीं बेहतर साबित हुए.

बजरंग को 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. भारत के विनोद कुमार को भी फाइनल में अमेरिका के रिचर्ड एंथनी लुइस से हार झेलनी पड़ी.

विनोद ने शुरुआत में 1-0 की बढ़त हासिल की थी लेकिन इसके बाद वह लेग अटैक का शिकार हो गए इसी के साथ मुकाबला 1-3 से हार गए. उन्हें भी सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. विनोद ने सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में जापान के नोबुओशी तकोजीमा को 2-1 से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का किया था.