view all

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018, भारत बनाम पाकिस्तान, सेमीफाइनल : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च के हेग्ले ओवल मैदान में सुबह तीन बजे से खेला जाएगा

FP Staff

अंडर19 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में  मंगलवार को भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करेगी. वर्ल्डकप का यह सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के काइस्ट चर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेला जाएगा.

भारत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 131 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारत अब तक अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान जैसी टीम से मात खानी पड़ी थी. इसके बाद के अपने दोनों मुकाबले जीतकर पाकिस्तान क्वार्टरफाइनल में पहुंचा. क्वार्टरफाइनल में साउथ अफ्रीका को इसी मैदान पर तीन विकेट से मात दी थी. दोनों टीमों में होने वाले इस मुकाबले के विजेता का सामना टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है.


मैच की जगह

मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च के हेग्ले ओवल मैदान में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच सुबह तीन बजे से शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

फोटो साभार- आईसीसी/गेटी