view all

मैच के दौरान निक किरियोस को सलाह देने वाले अंपायर लाहयानी निलंबित!

मुकाबले में पिछड़ने के बाद लाहयानी चेयर से उतरकर किरियोस ने पास मदद के लिए गए थे

Bhasha

ऑस्ट्रेलिया के निक किरियोस को यूएस ओपन के मैच के दौरान सलाह देने के कारण आलोचना झेलने वाले अंपायर को दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है. स्वीडन के अधिकारी मोहम्मद लाहयानी ने पिछले महीने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब वह फ्रांस के बेनोइत पेयरे के खिलाफ किरियोस के दूसरे दौर के मुकाबले के दौरान अपनी चेयर से उतरकर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सलाह देने आ गए थे. यूएस ओपन ने बाद में कहा कि लाहयानी ने अपने आचरण से प्रोटोकाल तोड़ा है. लाहयानी को किरियोस को यह कहते हुए सुना गया था कि मैं आपकी मदद करना चाहता हूं. जब लाहयानी उनकी मदद करने आए थे, तब किरियोस पहले सेट गंवाना के बाद दूसरे सेट में भी 0-3 से पीछे थे.

लाहयानी ने किरियोस से कहा था कि यह तुम नहीं हो. मैं जानता हूं. मैंने तुम्हारे मैच देखे हैं. तुम महान खिलाड़ी हो. किरियोस ने इसके बाद अगले 25 में से 19 गेम जीतकर मुकाबला 4-6, 7-6 (8/6), 6-3, 6-0 से अपने नाम किया. मंगलवार को एटीपी के हवाले से लिखी गई खबरों में दावा किया गया कि 52 साल के लाहयानी को इस घटना के कारण दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है.