view all

अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग: शेज चैलेंजर्स ने दबंग स्मैशर्स के खिलाफ बनाई बढ़त

पांच मैचों के बाद चैलेंजर्स की टीम ने 10-5 की बढ़त बनाई

FP Staff

शेज चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस के अपने पहले मैच में दबंग स्मैशर्स के खिलाफ शुरुआती बढ़त बनाई. पांच मैचों के बाद चैलेंजर्स की टीम ने 10-5 की बढ़त बना ली है.

भारत के सौम्यजीत घोष को स्मैशर्स के दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी मार्कोस फ्रेटास के खिलाफ 3-11, 6-11, 11-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी. बाएं हाथ के खिलाड़ी पहले गेम में 5-2 से लीड कर रहे थे. उसके बाद दूसरे गेम में सौम्यजीत घोष ने वापसी की और एक समय में 5-3 की लीड बना चुके थे. लेकिन इसके बाद मार्कोस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और गेम 6-11 गेम जीत लिया. तीसरा गेम और भी टक्कर का रहा. शुरूआत में पिछड़ने के बाद सौम्यजीत ने गेम में 9-9 से बराबरी कर ली थी. सौम्यजीत यह गेम 11-10 से हार गए.


दूसरे मुकाबले में मधुरिका पाटकर को हान यिंग के खिलाफ 6-11, 4-11, 6-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे चैलेंजर्स ने 5-1 की बढ़त बनाई. यिंग ने शुरुआत से ही रक्षात्मक खेल दिखाए. गेम में मधुरिका ने कई गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा.

घोष और सोलिया पेत्रिशा ने इसके बाद 3-0 की जीत से चैलेंजर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अगले दो मैचों में से एक-एक चैलेंजर्स और स्मैशर्स के खाते में गया.