view all

जेनेवा ओपन: शीर्ष वरीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम, वावरिंका और निशिकोरी सेमीफाइनल में

क्ले कोर्ट पर संघर्ष कर रहे वावरिंका, क्वेरी से हारे थे पहले सेट

IANS

स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और जापान के केई निशिकोरी ने जेनेवा ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वावरिंका ने अमेरिका के सैम क्वेरी और निशिकोरी ने केविन एंडरसन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

इस पूरे सत्र में क्ले कोर्ट पर संघर्ष कर रहे वावरिंका ने क्वेरी को 4-6, 7-5, 6-2 से मात दी.


क्वेरी ने पहला सेट जीतकर वावरिंका की चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन, वावरिंका ने दमदार वापसी की और लगातार दो सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

अन्य मैच में निशिकोरी ने एंडरसन को 2-6, 6-4, 7-6 (8-6) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

एटीपी की वेबसाइट ने निशिकोरी के हवाले से लिखा है, ‘ऐसा ज्यादातर नहीं होता कि मैं मैच प्वाइंट पर जाने के बाद भी जीत जाऊं, इसलिए मेरे लिए यह अच्छी बात है. अंत में मैंने अच्छी सर्विस की. इस तरह के मैच जीतना महत्वपूर्ण होता है.’

सेमीफाइनल में वावरिंका का सामना रूस के एंड्रे कुजनेत्सोव से होगा जिन्होंने जर्मनी के केड्रिक मार्सल स्टेबे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. निशिकोरी का मुकाबला जर्मनी के मिश्चा ज्वेरेव के साथ होगा.