view all

दुनिया के सामने आई नीली और गुलाबी आंखों वाली शुभंकर की जोड़ी, मिला खास नाम

फरवरी में करीब दो हजार डिजाइन में से शुभंकर की इस जोड़ी को चुना गया था

FP Staff

किसी भी ओलिंपिक की सबसे बड़ी पहचान होती है, उस ओलिंपिक का शुभंकर, जो सबसे खास होता है. 2020 का ओलिंपिक जापान के टोक्‍यो शहर में होने वाला है. ओलिंपिक सुपर हीरो के घर जापान में हो तो जाहिर सी बात है कि उस ओलिंपिक का शुभंकर भी खास ही होगा. रविवार को टोक्‍यो ओलिंपिक के शुभंकर को दुनिया के सामने लाया गया और इसे खास नाम भी दिया गया. नीले और गुलाबी रंग के इन शुभंकर को मिराइटोवा और सोमेती नाम दिया गया है. समारोह में टोक्‍यो के गवर्नर युरिको कोइके, आयोजन समिति के अध्‍यक्ष योशिरो मोरी के अलावा कई जापानी स्‍टार प्‍लेयर्स भी मौजूद थे


दो हजार डिजाइन में से चुना गया

इस साल के फरवरी में इन शुभंकरों को चुना गया था. टोक्‍यो ओलिंपिक के शुभंकर के लिए करीब दो हजार व्‍यक्तिगत और ग्रुप के डिजाइन आए थे, जिनमें से एक्‍सपर्ट ने इसे पहले अंतिम तीन में चुना और फिर पूरे देश के लाखों बच्‍चों के सामने अंतिम तीन को वोटिंग के लिए रख दिया गया था, जिनमें से बच्‍चों में मिराइटोवा और सोमेती की जोड़ी को चुना. हालांकि उस समय इन्‍हें कोई नाम नहीं दिया गया था.

खास पावर है इन शुभंकर की जोड़ी में

नीले और सफेद रंग का शुभंकर मिराइटोवा स्पेशल पावर को वर्णित करता है. इन शुभंकरों के पास न्याय की एक मजबूत भावना है. वहीं गुलाबी और सफेद रंग का पैरालिंपिक शुभंकर सोमेती का डिजाइन खिले हुए चैरी के फूलों से प्रभावित है. ये अंदर की ताक और एक नेक दिल को प्रदर्शित करता है. मिराइटोवा को भविष्‍य और अनंत काल के लिए इस्‍तेमाल होने वाले जापानी शब्‍दों के संयोजन के रूप में तैयार किया गया हैा

इस डिजाइनर ने मारी बाजी

हजारों शुभंकरों में से जिस सुपर हीरो ने बाजी मारी, उसको बनाने वाले है रियो तानीगुची, तानीगुची कैलिफोर्निया से स्नातक है और करेक्टर डिजाइन का काम करते हैं. अपने डिजाइन चुने जाने के बाद तानीगुची ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वे क्या कहे, वे अभी खाली है. इस खबर की जानकारी उनकी पत्नी ने उन्हें दी.