view all

थॉमस एंड ऊबर कप बैडमिंटन: 37 साल का सूखा खत्‍म करते हुए जापान बना ऊबर कप चैम्पियन

जापान ने मेजबान थाइलैंड को हराकर खिताब जीता

FP Staff

जापान की महिला बैडमिंटन टीम ने शानिवार को ऊबर कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में जापान ने मेजबान को 3-0 से हराकर 37 साल बाद इस खिताब को जीता. इससे पहले 1981 में जापान ने इसे अपने नाम किया था.

विश्‍व की नंबर दो खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची ने थाईलैंड की रत्‍वानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से हराकर विजयी शुरुआत की. इसके बाद डबल्‍स में फुकुशिमा और सयाका हिरोता ने थाईलैंड की जोड़ी को 21-18, 21-12 से हराकर. तीसरे मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने नितचाओं जिंदापोल को आसानी से सीधे गेमों में 21-12, 21-9 से हराकर जापान को जीत दिलवा दी. जीत के बाद ओकुहारा ने कहा कि 37 वर्षों के बाद जापान बहुत मजबूत था और हम इतिहास रचकर खुश हैं. वहीं 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब वीमन फाइनल में चीन नहीं पहुंच सका. सेमीफाइनल में थाईलैंड ने चीन को 3-2 से हराकर बाहर का रास्‍ता दिखाया था. जापान ने ऊबर कप तो अपने नाम कर लिया है और अब उनके पास इस खुशी को दोहरा बनाने का एक ओर मौका है. जापान के पास रविवार को थॉसम कप जीतकर क्‍लीन स्‍वीप करने का मौका होगा, लेकिन उसकी चुनौती आसान नहीं होगी, क्‍योंकि उसे चीन का सामना करना होगा.