view all

थॉमस एंड ऊबर कप बैडमिंटन: चीन से हारकर बाहर हुई भारत की टीम

साई प्रणीत ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन एचएस प्रणॉय बिलकुल भी लय में नहीं दिखे

Bhasha

थॉमन एंड ऊबर कप में भारत की युवा लेकिन कमजोर पुरुष बैडमिंटन टीम को ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में चीन की मजबूत टीम के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई. साई प्रणीत ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन एचएस प्रणॉय बिलकुल भी लय में नहीं दिखे.

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को ओलिंपियन चेन लोंग के खिलाफ पहले मैच में 9-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा. युवा अर्जुन एमआर और शलोक रामचंद्रन को इसके बाद ल्यू चेंग और झांग नान की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी के खिलाफ 12-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.


प्रणीत ने दूसरे सिंगल्स में शी युकी को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 9-21 21-15 12-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे चीन ने 3-0 की विजयी बढ़त बनाई.

दूसरे मेंस डबल्स में अरूण जॉर्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी को ली जुनहुई और ल्यू युचेन की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी के खिलाफ 15-21, 22-20, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

तीसरे और आखिरी सिंगल्स  मैच में युवा लक्ष्य सेन भी कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद लिन डैन के खिलाफ 21-16 9-21 8-21 से हार गए जिससे चीन ने 5-0 से जीत सुनिश्चित की.

भारत पहले मैच में फ्रांस से 1-4 से हार गया था जबकि दूसरे मैच में उसने आस्ट्रेलिया को 5-0 से शिकस्त दी.