view all

थाइलैंड ओपन बैडमिंटन : सायना और प्रणीत जीते, कश्यप हुए बाहर

सौरभ वर्मा भी दूसरा राउंड जीतने में कामयाब रहे

IANS

भारत के परुपल्ली कश्यप थाइलैंड ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. लेकिन अच्छी खबर ये कि दूसरी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल और बी. साई प्रणीत ने बैंकॉक में चल रहे टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है. कश्यप को मंगलवार को हुए पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के ज्वीब्लर ने मात दी. प्रणीत ने मलेशिया के सतीशथरन को शिकस्त दी.

सायना नेहवाल को पहला राउंड पार करने में महज 25 मिनट लगे. दूसरी सीड भारतीय खिलाड़ी ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को 21-5, 21-10 से हरा दिया. अगले दौर में सायना का मुकाबला मलेशिया की ली यिंग यिंग से होगा.


सौरभ वर्मा ने भी तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने हमवतन आनंद पवार को 21-17, 20-22, 21-14 से मात दी. पुरुष एकल वर्ग में शुभंकर डे को भी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें मलेशिया के डैरेन लियू ने कड़े मुकाबले में 10-21, 21-15, 21-19 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

महिला एकल वर्ग में साई उत्तेजिता राव चुक्का जीत हासिल करने में सफल रहीं. उन्होंने दूसरे दौर में इंडोनेशिया की जेसिका मुलजाटी को 13-21, 24-22, 27-25 से मात दी. हालांकि ऋत्विका शिवानी अपना मैच नहीं बचा पाईं और इंडोनेशिया की श्री फात्मावती से सीधे गेमों में मुकाबला हार गईं. इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 21-18, 21-11 से मात दी.