view all

Thailand Open : पीवी सिंधु ने पहली बार बनाई इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने 36 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी मलेशिया की सोनिया चेह को 21-17, 21-13 से शिकस्त दी

FP Staff

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को पहली बार थाईलैंड ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने 36 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी मलेशिया की सोनिया चेह को 21-17, 21-13 से शिकस्त दी. दुनिया की नंबर तीन शटलर सिंधु इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रह गई हैं.

3,50,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु का सामना अब इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग से होगा. तुनजुंग ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेमों में 21-17, 21-8 से हराकर अंतिम चार में कदम रखा. सिंधु अगर इस टूर्नामेंट को जीतती हैं, तो वह ये उपलब्धि हासिल करने वाली वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी. इससे पहले 2012 में सायना नेहवाल ने इसमें खिताबी जीत हासिल की थी.


सिंधु ने खेल की शुरुआत में गलतियां कीं जिसका फायदा उठाते हुए सोनिया ने पहले गेम में पहले इंटरवल तक 11-7 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद सिंधु ने वापसी करते हुए पांच अंक हासिल किए जिससे स्कोर 13-12 हो गया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने अपने आक्रामक खेल से मलेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाना शुरू किया और चार गेम प्वाइंट हासिल किए. सोनिया ने एक गेम प्वाइंट बचाया जिसके बाद सिंधु ने स्मैश मारते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में सिंधु ने शुरुआती 6-3 की बढ़त बना ली, लेकिन उनकी असहज गलतियों का फायदा उठाते हुए सोनिया ने वापसी की और स्कोर 8-8 कर दिया. इंटरवल तक सिंधु 11-9 की बढ़त बनाने में सफल रहीं. इसके बाद उन्होंने लगातार नौ अंक हासिल कर जीत की राह पर बढ़ गईं. हालांकि सोनिया ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर वापसी करने की कोशिश की, भारतीय खिलाड़ी ने शानदार स्मैश मारकर मुकाबले का परिणाम तय कर दिया.