view all

ISSF World Championship : 16 साल के हृदय हजारिका का गोल्डन निशाना

10 मीटर एयर रायफल में भारत को शूटऑफ में मिला गोल्ड मेडल

FP Staff

पिछले कुछ वक्त से पिस्टल शूटिंग में भारत के किशोर शूटरों का शानदार शो देखने को मिला है लेकिन अब रायफल शूटिंग में भी भारत के एक युवा शूटर ने कमाल कर दिया है. भारत के 16 साल के शूटर हृदय हजारिका ने कोरिया के चेंगवोन में चल रही जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल करके सबको चौंका दिया है.

हृदय को यह गोल्ड मेडल आसान से हासिल नहीं हुआ है बल्कि इसके लिए तो उन्हें शूटऑफ जैसे मानसिक दबाव वाले राउंड से भी गुजरना पड़ा है.


 

दरअसल हृदय और ईरान के शूटर आमिर के बीच 250.1 पॉइंट्स के साथ टाइ हो गया था जिसके बाद शूटऑफ में गोल्ड मेडलिस्ट का फैसला हुआ. भारत के शटर में पहले शॉट में 10.3 पिंट्स का निशाना लगाया जबकि ईरानी शूटर 10.2 पॉइंट्स का निशाना ही लगा सका.

10 मीटर एयर रायफल ही वह इवेंट है जिसमें भारत को अब कर का इकलौता इंडिविजुएअल गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. 2008 में अभिवन बिंद्रा ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था और हृदय के इस शानदार प्र्दर्शन पर खुद अभिनव ने उन्हें बधाई दी.

इसी इवेंट में भारत को 2012 लंदन ओलिंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. इस बार यह मेडल गगन नारंग ने जीता था.