view all

खेल के मैदान पर देश का नाम रोशन करने वालों को याद आए उनके गुरु

टीचर्स डे पर सचिन सुशील और पीवी सिंधु जैसे तमाम खिलाड़ियों ने किया अपने-अपने गुरुओं को याद

FP Staff

बुधवार को पूरा देश टीचर्स डे मना रहा है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन यानी 5 सितंबर के दन हर साल टीचर्स डे मनाया जाता है. शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसकी कामयाबी में उसके गुरू को कोई योगदान नहीं होगा.

खासतौर से खेलों की दुनिया में तो गुरू को योगदान बेहद अहम होता है और गुरू-शिष्य की परंपरा पुराने वक्त से चली आ  रही है. ऐसे मौके पर टीचर्स डे के दिन भारत के तमाम खिलाड़ी भी अपने उन गुरुए को शुक्रया अदा कर रहे हैं जिनकी मेहनत उन्हें खेलों की दुनिया में कामयाबी के मुकाम तक पहुंचया है.


 

टीचर्स डे पर क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके देश भर के तमाम गुरुओं को बधाई दी.

वहीं दो बार को ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर सुशील कुमार ने अपने गुरू सतपाल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके उनका शुक्रिया अदा किया. इनके अलावा भी सोशल मीडिया पर तमाम खिलाड़ियों ने अपना गुरुओं को नमन किया.