view all

Tata Steel chess tournament : आनंद ने मामेदयार्तोव को हराया, कार्लसन के साथ संयुक्त बढ़त पर

भारतीय स्टार के अभी संभावित आठ में से 5.5 अंक हैं. मौजूदा विश्व चैंपियन कार्लसन के भी इतने ही अंक हैं

Bhasha

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने आठवें दौर में अजरबेजान के शखरियार मामेदयार्तोव पर जीत दर्ज की जिससे वह टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में नार्वे के मैगनस कार्लसन के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं. ये टूर्नामेंट के नेदरलैंडंस के विज्क ऑन जी में खेला जा रहा है.

पिछले दौर में रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक को हराने वाले पांच बार के विजेता आनंद ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा ओर मामेदयार्तोव को हराया जो विश्व रैंकिंग में अभी तीसरे स्थान पर हैं.


ये भी पढ़ें- Indonesia Masters 2019 : अपनी लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे सिंधु, सायना और श्रीकांत

भारतीय स्टार के अभी संभावित आठ में से 5.5 अंक हैं. मौजूदा विश्व चैंपियन कार्लसन के भी इतने ही अंक हैं, जिन्होंने हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट को हराया था. आनंद और कार्लसन के बाद रूस के इयान नेपोमनियाची, चीन के डिंग लीरेन और स्थानीय खिलाड़ी अनीश गिरी का नंबर आता है. इन सभी के समान पांच अंक हैं.

ये भी पढ़ें- Test Ranking: भारत और साउथ अफ्रीका के बाद आता है इंग्लैंड का नंबर, लेकिन डगमगाने लगी कुर्सी

अजरबेजान के तैमूर रादजाबोव 4.5 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं, जबकि अन्य भारतीय विदित गुजराती चार अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं. वर्ष के इस पहले सुपर टूर्नामेंट में अब भी पांच दौर का खेल बचा हुआ है.