view all

आखिरकार भारतीय साइकिलिस्ट्स को मिल ही गया स्विटजरलैंड का वीजा

अब स्विटजरलैंड में 15-19 अगस्त तक होने वाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे भारतीय खिलाड़ी

FP Staff

स्विटजरलैंड में होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय साइकिलिस्ट्स को आखिरकार वीजा मिल गया है. कोच अमर सिंह समेत छह सदस्यीयी टीम को स्विटरजरलैंड के दूतावास की ओर से वीजा मिलने के बाद अब 15-19 अगस्त तक होने वाली चैंपियनशिप में जाने का रास्ता साफ हो गया है.

बिलाल अहमद डार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा इस चैंपियनशिप में भारत की नुमाइंदगी करेंगे.


इसस पहले 23 जुलाई को स्विटजरलैंड के दूतावास में इस टीम की वीजा की अर्जी को ठुकरा दिया था और तर्क दिया था कि वीजा की अर्जी के साथ यात्रा के मकसद की पर्याप्त जानकारी नहीं दी गई है.

तब सीएफआई के महासचिव ओंकार सिंह ने कहा था, ‘ स्विस दूतावास के साथ वीजा समस्या नई बात नहीं है. हमने आयोजकों से मिले आमंत्रण पत्र , विमान टिकट और होटल बुकिंग की जानकारी को साझा किया था. हमें नहीं पता कि उन्हें और कौन सा दस्तावेज चाहिए.’  उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ दूतावास में अपील करेंगे जिससे मामला सुलझने की उम्मीद है.

इसके बाद भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ने वर्ल्ड फेडरेशन से संपर्क किया जिसने  स्विस दूतावास को सभी जरूरी दस्तावेज मुहैया कराए जिसके बाद ही भारतीय खिलाड़ियों को वीजा मिल सका है.