view all

एशियन चैंपियनशिप से सुशील ने लिया नाम वापस, राणा को मिला मौका

27 फरवरी से 4 मार्च तक किर्गिस्तान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप से चोट के चलते सुशील कुमार ने नाम वापस ले लिया है.

FP Staff

दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने 27 फरवरी से किर्गिज़स्तान में होने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है. द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक सुशील ने 21 फरवरी को भारतीय कुश्ती संघ को एक पत्र लिखकर 27 फरवरी से 4 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारतीय कुश्ती टीम से अपना नाम लेने की जानकारी दी. सूत्र के अनुसार सुशील इस बार से चिंतित हैं कि अगर वे इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं तो कहीं उनकी घुटनों की चोट और अधिक न बढ़ जाए. हालांकि एशियन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 74 किग्रा भार वर्ग के भारतीय प्रतिनिधित्व चुनने के लिए हुए ट्रायल्स में दौरान के भी वे अपनी चोट से जूझ रहे थे.

सूत्र ने कहा कि वे कोई भी खतरा नहीं लेना चाहते औ अब उनकी प्राथमिकता अप्रैल में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स हैं. इसी चोट के कारण पिछले महीने प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में भी सुशील दिखाई नहीं दिए थे. सुशील के नाम वापस लेने के बाद संघ में प्रवीण राणा को 74 किग्रा भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है. गौरतलब है कि 2016 में रियो ओलिंपिक में हिस्सा न लेने पाने के बाद सक्रिय कुश्ती में वापसी कर रहे सुशील ने 2017 नेशनल चैंपियनशिप में तीन वॉकओवर मिलने के बाद स्वर्ण पदक जीता था.


गौरतलब है कि एशियन चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल के दौरान सुशील और प्रवीण राणा के प्रशंसक आपस में भिड़ गए थे. सुशील के प्रशंसको ने कथित तौर पर राणा के भाई को पीट दिया था, हालांकि सुशील ने भी आरोप लगाया था कि मुकाबले के दौरान राणा उनके घुटने और उनकी उंगलियों को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद राणा ने सुशील और उनके प्रशंसकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.