view all

कलमाड़ी और अभय चौटाला ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष बने

सुरेश कलमाडी बने आईओए के आजीवन संरक्षक

FP Staff

कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाडी को ओलंपिक संघ का आजीवन संरक्षक बनाया गया है और आईएनएलडी नेता अभय चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ का आजीवन अध्यक्ष चुना गया है.

खेल मंत्री विजय गोयल ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा 'नियुक्तियां गंभीर मामला है. दोनों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. मामले की रिपोर्ट मिलते ही जांच की जाएगी.'

2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कलमाडी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. सुरेश कलमाडी पर खेलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, बाद में कोर्ट ने कलमाडी को जमानत दे दी थी.

भ्रष्टाचार के आरोपी ललित भनोट और वी के वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया था. कॉमनवेल्थ घोटाला शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ था.

कलमाड़ी कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी रहे हैं. इस घोटाले ने पूरी दुनिया की मीडिया की नजरें भारत की तरफ घुमा दी थी. जिसके बाद सीबीआई ने कलमाडी को आईपीसी की धारा 120बी और 420 के अंतर्गत गिरफ्तार किया था.