view all

सुनील छेत्री का ऐसा रिकॉर्ड, जिस पर भरोसा नहीं होगा!

रूनी के बराबर पहुंचे भारतीय स्टार, सिर्फ रोनाल्डो, मेसी और डेंपसी हैं आगे

FP Staff

अगर आपसे कोई कहे कि भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री से आगे सिर्फ दो खिलाड़ी हैं. वो दो भी मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो... तो इस पर आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? हो सकता है कि आपको लगे कि मूर्ख बनाने की कोशिश हो रही है. या झूठ जानकारी दी जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं. ये सच है. सुनील छेत्री वाकई रूनी के बराबर पहुंच गए हैं. सिर्फ अर्जेंटीना के स्टार मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ही उनसे आगे हैं.

सुनील छेत्री ने मंगलवार को म्यांमार के खिलाफ एशियन कप क्वालिफायर्स में गोल किया. 90वें मिनट में उन्होंने ये शानदार गोल किया. इस बेहतरीन गोल की बदौलत भारत ने मुकाबले में जीत दर्ज की थी. इसकी बदौलत भारत ने म्यांमार को उनके देश में 64 साल के बाद हराया. छेत्री का ये 53वां गोल था. इस गोल के साथ अब वो सक्रिय फुटबॉलरों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के वेन रूनी की बराबरी कर ली है.


 

एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. उनके बाद अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी हैं. तीसरे नंबर पर अमेरिका के क्लिंट डेंपसी हैं. रूनी और छेत्री चौथे नंबर पर हैं.

रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए 78 गोल किए हैं. इस समय चार मैच का बैन झेल रहे मेसी ने अर्जेंटीना के लिए महज 58 गोल किए हैं. डेंपसी के नाम 56 गोल हैं. ये सही है कि भारत की प्रतिद्वंद्वी टीमें उस तरह की नहीं रही हैं, जैसी पुर्तगाल, अर्जेंटीना या अमेरिका की रही हैं. भारत को अगला मुकाबला 13 जून को किर्गिस्तान के खिलाफ होना है. ग्रुप ए की चौथी टीम मकाऊ है. इसमें टॉप दो टीमें 2019 के एएफसी एशियन कप के फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी, जो संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा.