view all

सुदीरमन कप 2017: नॉकआउट में चीन से भिड़ेगा भारत

भारत ने किया नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई

FP Staff

भारतीय बैडमिंटन टीम ने सुदीरमन कप डब्ल्स टीम चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में स्थान सुनिश्चित किया और अब उसकी भिड़ंत क्वार्टरफाइनल में 10 बार की चैंपियन चीन से होगी. इंडोनेशिया ने ग्रुप एक डी में आखिरी मैच में डेनमार्क पर 3-2 से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इसके बावजूद भारत ने अगले दौर में प्रवेश किया.

भारतीय टीम दूसरी बार ही टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंची है. इससे पहले भारतीय टीम 2011 में ही टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल रही थी जिसमें वह चीन से 1-3 से हार गई थी जबकि पिछले दो चरण में वह ग्रुप चरण भी पार नहीं कर सकी थी.


9वीं वरीय भारत रोमांचक मैच में 5वीं वरीय इंडोनेशिया को 4-1 से हराकर खुद को क्वार्टरफाइनल स्थान के लिेए दौड़ में बनाए रखा था. 'ग्रुप ऑफ डेथ' में सभी तीनों टीमों - भारत, डेनमार्क और इंडोनेशिया ने दो-दो में से एक-एक मैच जीते, लेकिन पहली दो टीमों ने अपने गेम स्कोर की बदौलत अगले दौर में प्रवेश किया. लीग चरण के बाद डेनमार्क (6-4) ग्रुप में शीर्ष पर रहा जिसके बाद भारत (5-5) और इंडोनेशिया (4-6) की टीमें रहीं.