view all

Sri Lanka vs Afg, Highlights, Asia cup 2018 : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से मात देकर पहले दौर से ही बाहर कर दिया

मैन ऑफ द मैच रहमत शाह (72) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बाद मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिगड़ी के दम पर अफगानिस्तान ने दर्ज की यादगार जीत

FP Staff

Sri Lanka vs Afghanistan (ODI)

Afghanistan 249/10 (50.0)R/R: 4.98
Sri Lanka 158/10 (41.2)R/R: 3.82

वनडे में इस साल अपने खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए सोमवार को होने वाले एशिया कप ग्रुप-बी में अफगानिस्तान के गेंदबाजों से पार पाना एक कड़ी चुनौती होगी. श्रीलंका के बल्लेबाज टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे. श्रीलंकाई टीम अपने बल्लेबाजों की विफलता के कारण बांग्लादेश के 261 रन के जवाब में 124 पर ढेर हो गई थी और उसे 137 रन के करारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका ने 2016-17 में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के बाद से केवल नौ मैच जीते हैं, जबकि 29 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 29 और उपुल थरंगा ने 27 रन बनाए थे. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज असफल रहे थे.


हालांकि गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा के वापस आने से टीम को मजबूती मिली है. एक साल बाद टीम में वापसी करने वाले मलिंगा ने पिछले मैच में 23 रन देकर चार विकेट लिए थे. लेकिन, श्रीलंका को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो उसके बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे.

दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रही है. टीम ने हाल में आयरलैंड और जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज जीती है. इसके अलावा उसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया है.