view all

लाहौर धमाकों के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने का ऑफर ठुकराया

पाकिस्तान ने दो टी20 मुकाबलों के लिए किया था आमंत्रित

FP Staff

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में अक्तूबर में दो टी20 मैच खेलने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण ठुकरा दिया है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इसकी पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरुआत में लाहौर में आत्मघाती बम हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया.

खान ने कहा कि मैंने श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों से आईसीसी बैठकों के दौरान बात की. मैंने उन्हें लाहौर में 2 टी20 मैच खेलने के लिए आने का न्यौता दिया. इसके बाद के मैच यूएई में खेले जाएंगे. उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे सरकार से बात करके मंजूरी लेने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं श्रीलंका के इनकार से हैरान हूं क्योंकि आतंकी हमले दुनिया में हर जगह हो रहे हैं लेकिन खेल नहीं रुकता. सिर्फ पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों से अलग करना गलत है.


साल 2009 में पाकिस्तान के शहर लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर ही आतंकवादी हमला हुआ था. और इस हमले के बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट बंद हो गया.हाल ही में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने कहा था कि उस वक्त भी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था.