view all

स्पोर्ट्स कैलेंडर 2018: बड़े टूर्नामेंटों से भरा होगा यह साल, जानें हर खेल का पूरा शेड्यूल

वर्ष 2018 में फीफा वर्ल्ड कप और हॉकी विश्व कप के अलावा इस साल एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स का भी आयोजन किया जाएगा

FP Staff

साल 2017 में मिली कामयाबियां भारतीय खेलों को उम्मीदों से भरती हैं. गुजरे साल महिला क्रिकेट टीम से लेकर श्रीकांत ने बड़ी जीत हासिल की और दिखा दिया कि वह आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं. 2018 चुनौतियों का साल है. यह  फीफा विश्व कप का साल है. 14 जुलाई से फुटबॉल का सबसे बड़ा संग्राम होने वाला है. फीफा विश्व कप में फुटबॉल के सभी बड़े दिग्गज इस बार अपने देश को खिताब जिताने के लिए जी जान लगाएंगे. इसके अलावा इसी साल हॉकी महिला और पुरुष विश्व कप भी होने वाले हैं. पांच अगस्त से जहां महिला विश्व कप की शुरुआत होगी, वहीं भारत नवंबर में पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा. भारत के हाल के प्रदर्शन से इस बार दोनों ही टीमों  से बहुत सी उम्मीदें है.

2018 में चार अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन किया जाएगा.  इसके आलवा 18 अगस्त से जकार्ता में एशियन गेम्स खेले जाएंगे. इन खेलों का आयोजन हर चार साल में एक बार किया जाता है. भारत को इन खेलों में पिछली बार से ज्यादा मेडलों की उम्मीद होगी.


 

महीनाखेलचैंपियनशिपतारीखजगह
जनवरीक्रिकेट

 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

 

5 जनवरी-24 फरवरी

 

साउथ अफ्रीका
टेनिसऑस्ट्रेलियन ओपन15 जनवरी-28 जनवरीमेलबर्न
क्रिकेटअंडर 19 वर्ल्डकप13 जनवरी- तीन फरवरीन्यूजीलैंड
क्रिकेटन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान03 जनवरी- 28 जनवरीन्यूजीलैंड
फरवरीओलिंपिकशीतकालीन ओलिंपिक09 फरवरी-25 फरवरीपीयंगचांग
रेसलिंगएशियन रेसलिंग चैंपियनशिप28 फरवरी-04 मार्च-
क्रिकेटन्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड05 फरवरी- 24 फरवरीन्यूजीलैंड
क्रिकेटन्यूजीलैंड, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया03 फरवरी- 21 फरवरीऑस्ट्रेलिया
मार्चशूटिंगआईएसएसएफ वर्ल्डकप02 मार्च-12 मार्चमेक्सिको
बैडमिंटनऑल इंग्लैंड ओपन14 मार्च-18 मार्चइंग्लैंड
क्रिकेटवेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान29 मार्च-01 अप्रैलपाकिस्तान
अप्रैलगेम्सकॉमनवेल्थ गेम्स04 अप्रैल-15 अप्रैलगोल्ड कोस्ट
शूटिंगआईएसएसएफ वर्ल्डकप20 अप्रैल -30 अप्रैलचांगवोन
क्रिकेटआईपीएलअप्रैल-मईभारत
मईटेनिसफ्रेंच ओपन27 मई- 10 जूनपेरिस
शूटिंगआईएसएसएफ वर्ल्डकप04 मई-15 मईफोर्ट बेनिंग
शूटिंगआईएसएसएफ वर्ल्डकप22 मई-29 मईम्यूनिख (जर्मनी)
जूनफुटबॉलफीफा विश्वकप14 जून-15 जुलाईरूस
बैडमिंटनमलेशिया ओपन26 जून-02 जुलाईमलेशिया
जुलाईटेनिसविंबलडन02 जुलाई-15 जुलाईलंदन
हॉकीमहिला हॉकी विश्वकप21 जुलाई- 05 अगस्तलंदन
बैडमिंटनइंडोनेशिया ओपन03 जुलाई-08 जूलाईइंडोनेशिया
बैडमिंटनवर्ल्ड चैंपियनशिप30 जुलाई-05 अगस्तचीन
क्रिकेटभारत का इंग्लैंड दौरा03 जुली-11 सितंबरइंग्लैंड
अगस्तगेम्सएशियन गेम्स 201818 अगस्त-02 सितंबरजकार्ता
शूटिंगआईएसएसएफ वर्ल्डकप31 अगस्त 02 सितंबरचांगवोन
टेनिसयूएस ओपनन्यूयार्क
सिंतबरबैडमिंटनजापान ओपन11 सितंबर-16 सितंबरटोक्यो
बैंडमिंटनचीन ओपन18 सितंबर-23 सिंतबरबीजिंग
अक्टूबररेसलिंगवर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप22 अक्टूबर-28 अक्टूबरबुडापेस्ट
बैडमिंटनडेनमार्क ओपन16 अक्टूबर-22 अक्टूबरडेनमार्क
बैडमिंटनफ्रेंच ओपन23 अक्टूबर-29 अक्टूबरपेरिस
नवंबरहॉकीपुरुष हॉकी वर्ल्डकप28 नवंबर-16 दिसंबरभुवनेश्वर
बैडमिंटनचाइना मास्टर्स06 नवंबर-11 नवंबरचीन