view all

भारतीय टेनिस संघ या भारतीय टेनिस विवाद संघ?

सूत्रों से लीक हुई खबर को लेकर भारतीय टेनिस में घमासान

FP Staff

भारतीय टेनिस की गड़बड़ियों का कोई अंत नजर नहीं आ रहा. ताजा मामला युवा खिलाड़ी सुमित नागल से जुड़ा हुआ है. उनके खिलाफ हो रही बातों पर अब सोमदेव देववर्मन कूद पड़े हैं. उन्होंने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को करीब 1200 शब्दों की चिट्ठी लिखकर लताड़ा है.

नागल को डेविस कप टीम से बाहर कर दिया गया था. ‘सूत्रों के हवाले से’ बताया गया था कि ज्यादा शराब पीने की वजह से नागल सुबह अभ्यास सत्र में नहीं आ पाए. उनकी अनुशासनहीनता के चलते उन्हें हटा दिया गया है.


इस खबर के एक दिन बाद सोमदेव मामले में कूद पड़े हैं. उन्होंने ऐसी बातों को सार्वजनिक करने के पीछे टेनिस संघ की सोच पर सवाल उठाया है. 31 साल के सोमदेव ने चंद दिनों पहले ही प्रोफेशनल टेनिस से रिटायर होने का ऐलान किया था.

नागल के साथ खड़े दिखे सोमदेव

सोमदेव ने लिखा है, ‘आपने सुमित पर चंडीगढ़ में मिनी बार खत्म कर देने का आरोप लगाया है. आपने हैंग ओवर की वजह से प्रैक्टिस न करने का आरोप लगाया है. सुमित ने दोनों आरोपों का खंडन किया है. आपने उन पर दिल्ली में बगैर इजाजत अपनी गर्लफ्रेंड को ड्रेसिंग रूम में लाने का आरोप लगाया. जहां तक मेरी जानकारी है हमारे कप्तान आनंद अमृतराज ने इन सारे मुद्दों को सही तरीके से हैंडल किया था. उसके बाद सुमित ने कोई भी गलती दोबारा नहीं की.’

19 साल के नागल का पक्ष लेते हुए सोमदेव ने आगे लिखा है, ‘सुमित ने सही चीजें नहीं कीं. लेकिन वह अच्छा लड़का है. वह मेहनती है. उसे सही दिशा-निर्देश की जरूरत है. उसमें देश का बेहतरीन खिलाड़ी बनने की क्षमता है.’

सोमदेव ने यह भी लिखा है कि पूरे मामले में क्या करना चाहिए था, ‘अगर आपको इस बच्चे से समस्या है, तो एक कमरे में कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ बैठिए. कप्तान हों और जरूरत होने पर फेडरेशन का कोई शख्स हो. सुमित को समझाइए कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. अखबार के जरिए पूरे देश को बताना किसी युवा खिलाड़ी को सिखाने का सही तरीका नहीं हो सकता.’

सोमदेव ने इस बारे में भी लिखा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप टाई में नागल क्यों नहीं खेल रहे हैं. सोमदेव ने लिखा है, ‘मैं साफ कर देना चाहता हूं कि आपने नागल को इसलिए नहीं चुना, क्योंकि वो उपलब्ध नहीं था. मैंने दिसंबर में दो हफ्ते सुमित के साथ बिताए हैं. वह कंधे की चोट से उबर रहा है.’

टेनिस में लगातार हो रहे हैं विवाद

टेनिस संघ की वजह से विवादों का यह पहला मामला नहीं है. पिछले कई साल से संघ में खिलाड़ियों को लेकर विवाद है. एशियाड या ओलिंपिक के लिए टीम चयन को लेकर लंदन और फिर रियो ओलिंपिक्स के समय विवाद रहे हैं. लगभग हर बड़े खिलाड़ी ने संघ को लताड़ा है. यहां तक कि पिछले दिनों चेन्नई ओपन के दौरान तमिलनाडु टेनिस संघ के उपाध्यक्ष कार्ती चिदंबरम ने संघ की नीतियों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अगर 24 साल के युकी भांबरी के पास एक अदद ढंग का कोच नहीं है, तो फिर टेनिस संघ देश में खेल को बढ़ाने के लिए क्या कर रहा है.

डेविस कप चयन के दौरान भी आनंद अमृतराज को हटाए जाने का फैसला किया गया था. आनंद अमृतराज ने इसे लेकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी. अब सूत्रों के हवाले से आई बातों की वजह से नया बवाल हुआ है. यकीनन देश में टेनिस को बढ़ाने के लिए यह किसी भी तरह से मदद नहीं करेगा.