view all

सिंगापुर सुपर सीरीज बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

पुरुष सिंगल्स में साई प्रणीत, और मिक्सड डबल्स में सुमीत रेड्डी-अश्विनी पोनप्पा भी जीते

IANS

पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. उन्होंने इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को तीन गेम तक चले मुकाबले में मात दी. सिंधु पहला गेम 19-21 से हार गईं. लेकिन उसके बाद बाकी दोनों गेम उन्होंने 21-17, 21-8 से जीते. मुकाबला एक घंटे तक चला.

दुनिया की नंबर 27 खिलाड़ी फित्रियानी ने पांचवीं सीड सिंधु से पहला गेम जीता. दूसरे में थोड़ा संघर्ष हुआ, लेकिन तीसरे में सिंधु ने शुरुआत में ही बड़ी बढ़त बनाई. एक समय स्कोर 11-4 हो गया. सिंधु ने इससे पहले जापान की नोजोमी ओकुहारा को तीन गेम में ही हराया था.


इससे पहले, पुरुष सिंगल्स में बी.साई प्रणीत ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणीत ने चीन के किआओ बिन को 21-15, 21-23, 21-16 से मात दी.

मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को जीत मिली है. भारतीय जोड़ी बी. सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने अपने दूसरे दौर में कोरियाई जोड़ी जाए ह्वान किम और ली सो ही को 17-21, 21-17, 21-16 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा.