view all

Singapore Open Badminton : सौरभ वर्मा भी हुए बाहर, भारत की चुनौती खत्म

रितुपर्णा दास और शुभांकर डे को भी करना पड़ा पराजय का सामना

FP Staff

सौरभ वर्मा समेत भारत के बाकी बैडमिंटन खिलाड़ी सिंगापुर ओपन से गुरुवार को हारकर बाहर हो गए. सौरभ वर्मा वियतनाम के तियेन मिन्ह एंगुयेन से 21-18, 15- 21, 11- 21 से हार गए. रितुपर्णा दास को इंडोनेशिया की यूलिया योसेफिन सुशांतो ने 15- 21, 21-13, 21-16 से मात दी. शुभांकर डे को चीनी ताइपे के शीर्ष वरीयता प्राप्त तियेन चेन चोउ ने 21-13, 21-14 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-7 चेन ने शुभांकर को 33 मिनटों में मात देकर बाहर कर दिया.

मिक्स्ड डबल्स में भारत के सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को हांगकांग के सातवीं वरीयता प्राप्त ली चुन हेइ और चाउ होइ वाह ने 21-14, 16-21, 21-14 से हराया. रुत्विका शिवानी को जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त सयाका ताकाहाशी ने 21-8, 21-15 से हराया.


इसके अलावा, प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी निराशा हाथ लगी. प्रीक्वार्टर फाइनल में हांगकांग की चांग ताक चिंग और एनजी विंग युंग की जोड़ी ने प्रणव और सिक्की की जोड़ी को केवल 25 मिनटों में ही सीधे गेमों में 21-15, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया.