view all

Singapore Open Badminton : चैंपियन प्रणीत पहले दौर में हारकर हुए बाहर

शुभांकर डे, रुत्विका शिवानी और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास दूसरे दौर में पहुंच गए

FP Staff

गत चैंपियन बी साइ प्रणीत जापान के यू इगाराशी से हारकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गए. छठी वरीयता प्राप्त प्रणीत को इगाराशी के हाथों एक घंटे, 11 मिनट तक चले मैच में 21-16, 16- 21, 18-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

इस बीच शुभांकर डे, रुत्विका शिवानी गाड्डे और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास दूसरे दौर में पहुंच गए. शुभांकर ने कनाडा के जासन एंथोनी होशुए को 14- 21, 21-14, 21-16 से हराया. वहीं रुत्विका ने बुल्गारिया की लिंडा जेचिरी को 21-15, 17- 21, 21-16 से मात दी. रितुपर्णा अगले दौर में पहुंच गई जब स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट पहले गेम में 3-5 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गईं. उनका सामना अब प्रीक्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की यूलिया योसेफिन सुसांतो से होगा.


राष्ट्रमंडल खेल के पूर्व कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरुसाइदत्त और वैष्णवी रेड्डी जाक्का हारकर बाहर हो गए. गुरुसाइदत्त को चीन के कियाओ बिन ने 21-14, 21-19 से हराया, जबकि वैष्णवी को जापान की मिनात्सु मितानी ने 21-19, 21-7 से मात दी.

मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को सफलता हासिल हुई है. सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने पहले दौर में इंडोनेशिया की एंडिका रमादियानसा और मिशेले क्रिस्टन बंदासो की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से हराकर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने जर्मनी के जोनास राल्फी जानसेन और कारला नेल्टे को 21-19, 16- 21, 21-12 से हराया.

पुरुष डबल्स वर्ग में मंदीरा जु अनिलकुमार राजब और वेंकट गौरव प्रसाद की क्वालीफायर जोड़ी को हारकर बाहर होना पड़ा. उन्हें पहले दौर में हांगकांग की ली चुन हेई रीनाल्ड और ओर चिन चुंग की जोड़ी ने 21-19, 16-21, 21-17 से मात देकर बाहर कर दिया. जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी महिला डबल्स में हांगकांग की एंग टी याउ और युऐन सिन यिंग से 21-18, 13- 21, 14-21 से हार गईं.