view all

विश्‍व चैंपियनशिप में गोल्‍ड की लंबी कतार लगाने वाली पहली जिम्‍नास्‍ट बनी बाइल्‍स, तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

उन्‍होंने बेलारूस के दिग्‍ग्‍ज पुरुष खिलाड़ी का उस समय का बनाया रिकॉर्ड तोड़ा है, जब बाइल्‍स एक साल की थी

FP Staff

रियो ओलिंपिक में चार गोल्‍ड मेडल जीतने वाली अमेरिका की पहली जिम्‍नास्‍ट सिमोना बाइल्‍स में विश्‍व आर्टस्टिक जिम्‍नास्टिक्‍स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. दोहा में चल रही इस प्रतियोगिता में बाइल्‍स ने अपना 13 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का गोल्‍ड मेडल जीता और ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली जिम्‍नास्‍ट बन गई हैं और इसी के साथ उन्‍होंने बेलारूस के दिग्‍ग्‍ज पुरुष खिलाड़ी विताली शेरबो का 22 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.


शेरबो ने यह रिकॉर्ड 1996 में बनाया था, उस समय बाइल्‍स सिर्फ एक साल की ही थी. 22 साल की बाइल्‍स का दोहा में एक सप्‍ताह के अंदर तीसरा गोल्‍ड मेडल हैं. उन्‍होंने रिकॉर्ड तौर अपना तीसरा मेडल वॉल्‍ट स्‍पर्धा में जीता. इससे एक दिन पहले ही उन्‍होंने व्‍यक्गित ऑल राउंड इवेंट में भी गोल्‍ड जीता था, जो उनका ऑल राउंड में इवेंट में चौथा गोल्‍ड था और वह दुनिया की पहली महिला जिम्‍नास्‍ट भी बनी. वॉल्‍ट स्‍पर्धा में बाइल्‍स में 15.366 का स्‍कोर करके कनाडा की शैलॉन ओल्‍सन को पीछा छोड़ा, जिन्‍होंने 14.516 अंक के साथ सिल्‍वर और मेक्सिको की ऐलेक्‍सा मोरनो ने ब्रॉन्‍ज जीता.

बाइल्‍स का यह ओवरऑल 17वां वर्ल्‍ड चैंपियनशिप खिताब है और वह रूस की स्‍वेतलाना खोरकिना के 20 वल्‍र्ड चैंपियनशिप मेडल के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 मेडल दूर हैं. गौरतलब है कि 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह बीमार हो गई थी. तब बाइल्‍स की मेडिकल जांच में सामने आया कि उनकी किडनी में स्‍टोन मिला है, जिसके बाद से ही वह करीब दो साल में जिम्‍नास्टिक्‍स से दूर रही थी