view all

नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे निशानेबाज चीमा को हवाई अड्डे पर रोका गया

चीमा को रोकने का कारण उनके साथ चैंपियनशिप के लिए हथियार का होना था

FP Staff

भारतीय निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा को शनिवार को दिल्ली के  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया. चीमा को रोकने का कारण उनके साथ चैंपियनशिप के लिए हथियार का होना था. एयरलाइन के अधिकारियों ने उन्हें हथियार ले जाने से रोक दिया. चीमा ने हाल ही में जापान के वाको शहर में हुई एशियन एयरगन चैंपियनशिप के टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता था.

वह राइफल और पिस्टल के साथ 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तिरुवनंतपुरम जा रहे थे जहां पिस्टल स्पर्धा में उनका मुकाबला रविवार को है. उन्हें एक घंटे रोककर हवाई अड्डे पर रोकने के बाद जाने की अनुमति दे दी गई. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब किसी निशानेबाज को रोका गया है. इससे पहले भी कई बार निशानेबाजों को एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोका है.


जापान में 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ फाइनल में चीमा 577 का स्कोर बनाकर क्वालिफाइंग राउंड में शीर्ष पर रहे थे. जबकि सौरभ चौधरी ने 573 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था. तीसरे भारतीय सुरेंद्र सिंह 561 अंक लेकर 10वें स्थान पर रहे. इस तिकड़ी ने कुल 1711 अंक लेकर टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता. रजत पदक कोरिया के और कांस्य पदक चीन के खाते में गया.