view all

हरमनप्रीत के बाद क्या अब पंजाब पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी रेसलर नवजोत कौर

पंजाब की राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को पंजाब सरकार से महिला पहलवान नवजोत कौर को डीएसपी बनाने की मांग की है

FP Staff

हाल ही भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने रेलवे का साथ छोड़कर पंजाब पुलिस का दामन थामा था. उनके वर्ल्डकप के प्रदर्शन के लिए उन्हें डीएसपी का पद दिया गया था. अब एक और महिला खिलाड़ी इसी तैयारी में है. पंजाब की राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल( एसएडी) ने सोमवार को पंजाब सरकार से हाल में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान नवजोत कौर को पुलिस अधिक्षक( डीएसपी) बनाने की मांग की.

इससे पहले अमरिंदर सरकार क्रिकेटर हरमनप्रीत को यह पद दे चुकी है. वर्ल्ड कप में  उनके शानदार प्रदर्शन के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें डीसीपी की नौकरी का ऑफर दिया था. लेकिन रेलवे ने सर्विस कॉन्ट्रैक्ट पूरा नही होने के कारण उनसे 27 लाख रुपए की मांग की थी. हरमनप्रीत की इस परेशानी को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके नियमों छूट देने की गुजारिश की थी जिसके बाद रेलवे ने उन्हें पद मुक्त कर दिया था.


पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की मांग

एसएडी के प्रमुख और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि नवजोत को भी ऐसा ही सम्मान मिलना चाहिए.

02 मार्च को किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित एशियाई  चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली नवजोत भारत की पहली महिला रेसलर बनी थी. नवजोत ने फ्रीस्टाइल रेसलिंग में  65 किलोग्राम की कैटेगरी की फाइनल बाउट में जापान की मिया इमाई को इकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.