view all

शरत कमल-साथियन की जोड़ी ने बेल्जियम ओपन में कांस्य पदक जीता

एकल में पदक से चूक गए सानिल शेट्टी

Bhasha

भारत के अचंत शरत कमल और जी साथियन ने बेल्जियम के डे हान में प्रतिष्ठित 2017 चैलेंजर बेल्जियम ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया. उन्हें युगल मुकाबले में जर्मनी के पैट्रिक फ्रांसिस्का और रिकार्डो वाल्थर से 2-3 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

कमल और साथियन पहले गेम में 7-11 से हार गए, लेकिन उन्होंने अगले दो गेम में वापसी करते हुए 11-7 11-5 से दो गेम अपने नाम कर लिए. लेकिन वे इस लय को कायम नहीं कर सके और अगले दो गेम 5-11, 5-11 से गंवा बैठे जिससे उन्होंने फाइनल में पहुंचने का मौका खो दिया.


इस भारतीय जोड़ी ने पहले थिबॉट डार्सिस और लौरिक जीन की जोड़ी को 3-0 से तथा स्वीडन की हराल्ड एंडरसन और सिमोन अरविडसन की जोड़ी को 3-0 से शिकस्त दी थी.

वहीं, भारत के सानिल शेट्टी जर्मनी के रिकार्डो वाल्थर से 1-4 से हारकर पदक से चूक गए. सानिल ने अपने से ऊंचे वरीयता प्राप्त बेल्जियाई खिलाड़ी सेड्रिक नुटिंचक को 4-3 से हराया. सानिल ने यह मैच 11-8, 7-11, 12-10, 11-5, 2-11, 5-11, 11-9 के स्कोर के साथ जीता. इसके अलावा सानिल ने नौवें वरीय ताइपे के खिलाड़ी चेन टिंग लियाओ को 4-0 (8-11, 11-9, 12-10, 11-7, 11-7) से हराया. सानिल का विश्व वरीयता क्रम 180 है जबकि चेन का 72वां और सेड्रिक का 70वां है.

मनिका बत्रा और मौमा दास की भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन वे करीबी मुकाबले में ताइपे की जोड़ी सिएन जु चेंग औरसिंग यिन लियू से 1-3 से पराजित हो गई.