view all

कोर्ट पर अंपायर के साथ गलत व्यवहार की सेरेना को चुकानी पड़ेगी 'बड़ी कीमत'

सेरेना पर तीन नियमों के उल्लंघन के चलते 17000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है

FP Staff

यूएस ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में अंपायर के साथ हुए विवाद के बाद अपमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर 17,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

सेरेना पर कोच की मदद लेने के लिए 4000 डॉलर, जमीन पर रैकेट मारने के लिए 3000 डॉलर और अंपायर के साथ गलत व्यवहार करने के लिए 10000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. उनके तीसरे उल्लंघन के चलते ओसाका को पांचवें सेट में एक अंक दिया गया था जो सेरेना की हार की वजह बना.


सेरेना को दूसरे सेट में अंपायर कार्लोस रामोस ने बाक्स से कोचिंग लेने के कारण चेतावनी दी.

रैकेट से फाउल पर सेरेना को जब दूसरी बार आचार संहिता के उल्लंघन की चेतावनी और एक अंक की पेनल्टी दी गई तो यह अमेरिकी खिलाड़ी गुस्से से भड़क गई. रोते हुए सेरेना ने अंपायर को ‘चोर’ करार दिया और गुस्से में इस अधिकारी को माफी मांगने को कहा.

मैच के बाद जब सेरेना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे कोई कोचिंग नहीं दी जा रही थी और तब मोरोटोग्लू क्या कहना चाह रहे थे ये मुझे समझ नहीं आया.' उन्होंने यह भी कहा कि हमने पहले से कोई तय संकेत नहीं बना रखा था और ना ही कभी मैंने उन्हें ऐसा करने को कहा.