view all

Senior National Badminton: आसान जीत के साथ सिंधु ने शुरू किया अपना अभियान

Senior national badminton: सिंधु ने साउथ एशियाई अंडर 21 की चैंपियन मालविका को मात दी

FP Staff

Senior National Badminton: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (P V sindhu) ने आसान जीत के साथ सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने अभियान का आगाज किया. गुवाहाटी में चल रही प्रतियोगिाता में ओलिंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु ने नागपुर की मालविका बसोंद को सीधे गेमों में हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. जहां उनका सामना रिया मुखर्जी से होगा. रिया ने कनिका कनवाल को कड़े मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-18 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.


सिंधु ने साउथ एशियाई अंडर 21 की चैंपियन मालविका के 21- 11, 21-13 से मात दी. प्रतियोगिता में विश्‍व और घरेलु रैंकिंग के शीर्ष आठ खिलाडि़यों को सिंगल के प्री क्‍वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश दिया गया था और इस तरह से सिंधु का टूर्नामेंट में यह पहला मैच था. हालांकि नागपुर की मालविका ने शुरुआत सिंधु के खिलाफ शुरुआत को काफी आक्रामक की थी और 4-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी ने इस बढ़त को ज्‍यादा देर तक रहने नहीं दिया और स्‍कोर बराबर करने के बाद पहले गेम के ब्रेक तक 11- 7 की बढ़त बना ली. एक बार बढ़त हासिल करने के बाद सिंधु ने अपने से जूनियर खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 19-11 के स्‍कोर पर लगातर दो अंक हासिल कर पहला गेम अपने नाम कर लिया है. पहले गेम के उलट दूसरे गेम के शुरुआत से ही सिंधु हावी रही और ब्रेक तक 11- 4 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन मालविका ने भारत की स्टार खिलाड़ी के आगे आसानी से घुटने नहीं टेंके और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए. लेकिन इस बीच उनके अनुभव की कमी जरूर देखने के मिली और इस कारण दूसरा गेम गंवाने के साथ ही मैच भी गंवा दिया