view all

Senior National Aquatic Championship: वीरधवल और सलोनी दलाल ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

वीरधवल में 2009 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

FP Staff

वीरधवल खड और सलोनी दलाल ने 72वें नेशनल एक्वाटिक्‍स चैंपियनशिप में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. हाल ही में जकार्ता में हुए एशियन गेम्‍स में सेकंड के अंतर से ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने से चूकने वाले खड़ ने मैंस 50मीटर बटरफ्लाई और सलोनी ने वीमंस 100 मीटर ब्रेस्‍टस्‍ट्रोक में नेशनल रिकॉर्ड बनाया. खडे ने 24.26 सेकंड में अपनी रेस पूरी करके 2009 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और एक नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए सलोनी ने एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन किया और न सिर्फ गोल्‍ड मेडल जीता, बल्कि 100 मीटर ब्रेस्‍टस्‍ट्रोक की रेस 1:14.87 सेकंड में पूरी करते हुए एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया.

दिल्‍ली ने संदीप सेजवाल ने मैंस 100 मीटर ब्रेस्‍टस्‍ट्रोक इवेंट में 1:02.60 सेकंड का समय लेकर गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. कर्नाटक के लिखित ने सिल्‍वर और पुलिस के पुनीत राणा ने ब्रॉन्‍ज पर अपने नाम किया. वीमंस 50 बटरफ्लाई में नेशनल रिकॉर्डधारी हरियाणा की दिव्‍या सतिजा ने 28.72 सेकंड का समय लेकर गोल्‍ड जीता. वह थोड़े से अंतर से एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. एसएफआई की केनिशा गुप्‍ता ने सिल्‍वर जीता, जबकि 15 साल की लियाना फातिमा उमर ने सभी को चौंकाते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल पर कब्‍जा किया. मैंस 100 मीटर फ्री स्‍टाइल में नील रॉय ने कर्नाटक के श्रीहरि नटराज को पीछे छोड़ते हुए 51:45 सेकंड का समय गोल्‍ड जीता, जबकि श्रीहरि ने 51.64 सेकंड का समय लेकर सिल्‍वर ब्रॉन्‍ज और अंशुल कोठारी ने ब्रॉन्‍ज जीता