view all

डेनमार्क सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट: पी कश्यप टूर्नामेंट से बाहर

विश्व जूनियर बैंडमिंटन चैंपियनशिप में जीते लक्ष्य सेन

FP Staff

सात्विक साईराज और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने डेनमार्क सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया लेकिन पी कश्यप बाहर हो गए.

दो बार के ओलिंपिक चैंपियन और पांच बार के विश्व चैंपियन लिन डैन भी पुरूष एकल से हट गए हैं.


भारतीय खिलाड़ियों में सात्विक और पोनप्पा ने दो महत्वपूर्ण जीत दर्ज करके प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी के साथ मिश्रित युगल के मुख्य ड्रा में जगह बनाई.

भारतीय जोड़ी ने पहले डेनमार्क के क्रिस्टोफर नुडसेन और इसाबेला नीलसन की जोड़ी को 21-17, 21-13 से और बाद में जर्मनी के जोन्स राल्फी और इवा जानसेन को 21-8, 21-13 से हराया.

पुरूष एकल में कश्यप ने डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को 21-13 21-16 से पराजित किया लेकिन अगले मैच में वह जापान के ताकुमा उएदा से 4-21 19-21 से हार गए.

शुभांकर डे ने डेनमार्क के किम ब्रन को 21-12 13-21 21-15 से और फिर डेनमार्क के रासमुस गेमके को 21-17 13-21 21-19 से पराजित किया.

विश्व जूनियर बैंडमिंटन चैंपियनशिप में जीते लक्ष्य सेन

भारतीय शटलर गायत्री गोपीचंद और लक्ष्य सेन ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में  महिला और पुरूष एकल में जीत दर्ज की.

गायत्री ने ब्राजील की जैकलिन लीमा को 15-21, 21-18, 21-11 से हराया जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने इंडोनेशिया के गात्रजा पिलांग को 21-15, 21-19 से पराजित किया.

महिला एकल में आठवीं वरीय आकर्षी कश्यप ने चेक गणराज्य की लूसी क्रापातोवा को 21-13, 21-4 से जबकि अष्मिता चालिहा ने फ्रांस की मारगोट लैंबर्ट को 21-13, 19-21, 21-13 से हराया.

पुरूष एकल में राहुल भारद्वाज ने रूस के निकिता लेमेशको को 21-12, 21-9 से और कार्तिकेय कुमार ने श्रीलंका के रनतुष्का सासिंदु को 21-10, 21-17 से शिकस्त दी.