view all

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप : सर्वेश और अंजलि ने बनाए मीट रिकॉर्ड

सेना के संजीत कुमार और तमिलनाडु की ए चंद्रलेखा ने क्रमश: पुरुषों और महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में खिताब हासिल किया

Bhasha

सर्वेश अनिल कुशारे और अंजलि देवी ने बुधवार को 58वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन क्रमश: पुरुषों की ऊंची कूद और महिलाओं की 400 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर मीट रिकॉर्ड बनाए. कुशारे ने 2.24 मीटर की कूद से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वीएस यादव के 2.23 मीटर के पुराने मीट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जो उन्होंने पिछले साल चेन्नई में बनाया था. कुशारे ने अपने 2.21 मीटर के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बेहतर किया. वह रेलवे के सिद्धार्थ यादव और सेना के बी चेतन से आगे पहले स्थान पर रहे.

वहीं हरियाणा की 20 साल की अंजलि ने 51.79 सेकेंड के समय से एशियाई खेलों की पूर्व रजत पदकधारी केएम बीनामोल के टूर्नामेंट के 2002 चरण के 51.90 सेकेंड के मीट रिकॉर्ड से बेहतर किया. उन्होंने डेढ़ सेकेंड से पंजाब की प्राची को पछाड़ा जो दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं कांस्य पदक रेलवे की छवि सहरावत ने हासिल किया.


वहीं कलिंग स्टेडियम में सेना के संजीत कुमार और तमिलनाडु की ए चंद्रलेखा ने क्रमश: पुरुषों और महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में खिताब हासिल किया. संदीप ने 10.39 सेकेंड से जबकि 21 वर्षीय चंद्रलेखा ने 11.47 सेकेंड से पहला स्थान प्राप्त किया. एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी पीयू चिंत्रा ने 1500 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपना वर्चस्व जारी रखा. रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रही इस एथलीट ने 4:24:35 सेकेंड का समय निकाला.