view all

राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड : सरदार सिंह और देवेंद्र झाझरिया को मिला राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान

पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को भी राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान, 17 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड

FP Staff

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह और पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान दिया गया.

इन दो खिलाड़ियों के अलावा 17 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसमें क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर शामिल हैं. हालांकि पुजारा अवॉर्ड लेने नहीं आए क्योंकि वह इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.


मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान, अर्जुन अवॉर्ड और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया.

देवेंद्र झाझरिया ने रियो पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीता था. सरदार सिंह ने लंबे समय तक  हॉकी टीम की कप्तानी की है. उन्हें रियो ओलिंपिक में कप्तानी से हटाया गया था.

उन्हें मॉडर्न हॉकी के बेहतरीन मिडफील्डर्स में गिना जाता है. कॉमनवेल्थ खेलों में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने रजत पदक जीता था. हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी सरदार थे. उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

इसके अलावा, चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया था. पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु और वरुण भाटी भी अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए.

गोल्फर एसएसपी चौरसिया, मुक्केबाज देवेंद्रो सिंह, पहलवान सत्यव्रत कादयान और टीटी खिलाड़ी एंथनी अमलराज का नाम भी अर्जुन पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट में है. हॉकी खिलाड़ी एसवी सुनील, टेनिस खिलाड़ी साकेत मैनेनी, शूटर प्रकाश नंजप्पा, एथलीट खुशबीर कौर, और राजीव अरोकिया भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं. एथेलिट भूपेंद्र सिंह और पूर्व फुटबॉलर सैयद शाहिद हकीम  को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

खेल रत्न के लिए सात आवेदन आए थे. इनमें बॉक्सर मनोज कुमार और थ्रो बॉल के टी रमन्ना के नाम थे. हालांकि रमन्ना का नाम हटा दिया गया. रियो पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले चारों विजेताओं ने खेल रत्न के लिए आवेदन किया था. लेकिन खेल मंत्रालय का नियम है कि पहले अर्जुन पुरस्कार मिलता है. इसी के चलते भाटी और थंगवेलु के अर्जुन पुरस्कार दिया गया है. अर्जुन पुरस्कार के दावेदारों में 82 नाम थे.

लिस्ट - राजीव गांधी खेल रत्न - सरदार सिंह, देवेंद्र झाझरिया.

अर्जुन पुरस्कार - सत्यव्रत कायदान, एंथनी अमलराज, प्रकाश नंजप्पा, जसवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, चेतेश्वर पुजारा, हरमनप्रीत कौर, साकेत मैनेनी, बेंबा देवी, मरियप्पन थंगवेलु, वीजे सुरेखा, खुशबीर कौर, राजीव अरोकिया, प्रशांति सिंह, एसवी सुनील, एसएसपी चौरसिया और वरुण भाटी.

द्रोणाचार्य पुरस्कार

स्वर्गीय आर गांधी को द्रोणाचार्य (एथेलिट कोच). उनकी पत्नी लक्ष्मी गांधी ने पुरुस्कार लिय.

जी एस एस बी प्रसाद, बैंडमिंटन कोच, गोपीचंद और अर्पणा पोपट के कोच

ब्रजभूषण सिंह (मुक्केबाजी कोच) विकास कृष्ण और शिव थापा के कोच

पी ए राफेल  (हॉकी कोच)

(संजॉय चक्रवती), निशानेबाजी कोच  गगन नारंग के भी गुरु रहे

रोशन लाल (कुश्ती कोच) 20 साल तक भारतीय टीम के कोच रहे

तेजिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड

प्रेमलता अग्रवाल

मोरे रोहन

ब्रिगेडियर अशोक अबे

ग्रुप कैप्टन वेद प्रकाश शर्मा

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी

पंजाबी विश्वविधालय. पटियाला

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन अवॉर्ड

नीता अंबानी, द रिलायंस फाउंडेशन

संतोष कुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन

संजय कुमार, आईबीसीओ, उड़ीसा

अमित लूथरा, द गोल्फ फाउंडेशन