view all

घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया

अपने घुटने की सर्जरी करवा सकती हैं शीर्ष टेनिस खिलाड़ी मिर्जा

FP Staff

भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा दाएं घुटने में चोट के कारण अगले माह होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी. वह अपने घुटने की सर्जरी करवा सकती हैं. सानिया ने 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला युगल में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

31 वर्षीय सानिया ने शनिवार को कोलकाता में प्रेमजीत लाल आमंत्रण टेनिस टूर्नामेंट से इतर पत्रकारों से कहा कि मुझे घुटने की कुछ समस्या है और इसमें काफी दर्द भी है. मुझे चलने फिरने में दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं खेलने में सक्षम नहीं हूं. मैं कोर्ट पर ज्यादा मूवमेंट नहीं कर सकती हूं और इसलिए मेरा खेलना संभव नहीं है. सानिया जिस समस्या से जूझ रहीं है उसका नाम जंपर्स नी है, जिसमें घुटने में सूजन या दूसरे कारणों से दर्द महसूस होता है. सानिया ने कहा कि उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ सकती है और वह रोजर फेडरर की तरह वापसी करना चाहेंगी.


स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरे डॉक्टर ने मुझे कुछ महीनों का ब्रेक लेने की सलाह दी थी और इसके बाद देखना था कि कैसा महसूस हो रहा है. इसके बाद ही सर्जरी या इंजेक्शन की प्रक्रिया पर फैसला होना था. दो महीने बाद जब मैं उनसे मिली तो दर्द कम नहीं हुआ था. अब मुझे फैसला करना है. यह जरूरी है, हालांकि आगे क्या होगा यह मैं नहीं बता सकती. इसलिए मैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं दिखूंगी. मुझे वापसी करने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा.’

पूर्व नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी ने भरोसा जताया कि कुछ आराम के बाद वह निश्चित ही वापसी करेंगी और उन्हें भरोसा है कि वह अगले वर्ष अप्रैल में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और अगस्त में शुरू हो रहे एशियन गेम्स में हिस्सा ले पाएंगी. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है तब तक मैं ठीक हो जाऊंगी. लोग जब भी मुझ से मेरी योजना के बारे में पूछते है तो मैं यही कहती हूं कि एक टेनिस खिलाड़ी के तौर पर आप अपने स्वास्थ्य के बारे में नहीं जानते. हमें नहीं पता होता है उस दौरान ठीक होंगे या नहीं. अभी काफी समय है और कुछ भी हो सकता है. उम्मीद है कि फिर से स्वस्थ होकर मैं खेल सकूंगी.’