view all

सानिया और अपने बच्चे की राष्ट्रीयता के सवाल का शोएब ने दिया ये जवाब!

सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी को करीब 8 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है

FP Staff

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आठ साल पहले जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है तबसे रह-रहकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है. हालांकि इस बार उनके पति शोएब मलिक से पाकिस्तानी मीडिया ने उनके बच्चे की राष्ट्रीयता को लेकर सवाल किया गया.

पाकिस्तानी मीडिया के एक पत्रकार ने शोएब मलिक से पूछा कि आपके बच्चे को कौन से देश की राष्ट्रीयता मिलेगी. शोएब ने हंस का कहा सवाल को टालना चाहा लेकिन दोबारा सवाल पूछने पर उन्होंने जवाब दिया कि बच्चे की राष्ट्रीयता मायने नहीं रखती. साथ ही उनका बच्चा ना हिंदु होगा ना पाकिस्तानी उसकी राष्ट्रीयता तीसरे देश की होगी.


सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी को करीब 8 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन दोनों का रिश्ता इतने अरसे बाद भी लगातार किसी न किसी विवाद में घिरा रहता है. सानिया को हाल ही में पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तो ट्विटर पर उनकी राष्ट्रीयता को लेकर ट्रोल किया जाना लगा. इससे पहले भी कई बार सानिया को सोशल मीडिया पर उनके और शोएब मलिक के अलग देश से होने के कारण सवाल उठाए जा चुके हैं.