view all

बिना मुकाबले में उतरे ही साक्षी मलिक को मिला वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट

ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी इस साल की शुरुआत से खराब फॉर्म से जूझ रही है

Bhasha

फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहीं पहलवान साक्षी मलिक को ट्रायल्स में हिस्सा लिए बिना विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का टिकट मिल गया क्योंकि 62 किग्रा में उनकी प्रतिद्वंद्वी सरिता मोर ने चोटिल होने के कारण नाम वापस ले लिया.

ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी इस साल की शुरुआत से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं और वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल ही हासिल कर सकीं. एशियाई खेलों में भी साक्षी कोई भी मेडल जीतने में नाकाम रही थीं. भारतीय कुश्ती महासंघ चाहता था कि सुशील और साक्षी ट्रायल्स में भाग लें लेकिन सुशील ने खराब फॉर्म के कारण ट्रायल्स में भाग नहीं लिया।


भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘चार वर्गों का ट्रायल बाकी था, जिसमें हमने बजरंग (पुरुष 65 किग्रा) और विनेश फोगाट (महिला 50 किग्रा) के वर्ग में ट्रायल्स नहीं कराने का फैसला किया है. साक्षी को सरिता के खिलाफ ट्रायल्स में उतरना था लेकिन घुटने की चोट के कारण सरिता ने नाम वापस ले लिया इसलिए हम विश्व चैंपियनशिप में साक्षी को भेज रहे हैं.’

बेलारूस में रविवार को यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में साक्षी अजरबैजान की मारिअन्ना सत्सिन से हार गई थी लेकिन इस प्रदर्शन से बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्तूबर तक होने वाले प्रतियोगिता के लिए उनका हौसला बढ़ेगा.